धरती पर कई ऐसे जीव मौजूद है जिनके पास अपनी सुरक्षा के लिए जहर है। इनमें से कई जीवों का जहर इतना जहरीला होता है कि उसकी एक बूंद ही इंसान की जान ले सकती है। ऐसे ही एक बिच्छू के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसका जहर करोड़ों रुपए लीटर में बिकता है। लेकिन ये भारत में नही बल्कि क्यूबा में पाया जाता है।

इस बिच्छू का कोई नाम नहीं है, लेकिन ये नीला होता है। इस नीले रंग के बिच्छू का जहर 75 करोड़ रुपये प्रति लीटर बिकता है। इसके जहर से ‘Vidatox’ नाम की दवा बनती है। बताया जाता है कि यह दवाई कैंसर को जड़ से खत्म करती है।

दुनिया का सबसे महंगा जहर

इस बिच्छू का जहर थाईलैंड के किंग कोबरा के जहर से भी महंगा बिकता है। किंग कोबरा का जहर 30 करोड़ रुपए प्रति लीटर में बिकता है। कोबरा का हर पेन-किलर का काम करता है और इसका उपयोग कई दवाइयों में किया जाता है।

बिच्छू में कुछ ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो पेनकिलर के तौर पर काम करते हैं। इसी के साथ बिच्छुओं में कैंसर एक्टिव सेल्स को बनने से रोकने वाले जहर पाए जाते हैं। गठिया बीमारी से भी ये राहत दिलाता है।

Related News