बिटकॉइन में 1800 करोड़ रुपए जीत कर पासवर्ड भूल गया शख्स, अब बची ये आखिरी उम्मीद
अमेरिका में रहने वाले शख्स स्टीफन थॉमस कुछ समय पहले काफी चर्चा में आए थे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तब निवेश किया था जब क्रिप्टोकरेंसी का रेट काफी कम था।
थॉमस ने साल 2011 में 7,002 बिटकॉइन लिए थे जो आज 245 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 1800 करोड़ रुपये के बराबर हो चुके हैं। थॉमस ने आयरनके नामक एक इन्क्रिप्शन डिवाइस में सभी बिटकॉइन पासवर्ड को सेव कर के रखा था लेकिन अब वे अपना पासवर्ड भूल चुके हैं।
सैन फ्रैंसिस्को में रहने वाले थॉमस अब तक 8 गलत पासवर्ड डाल चुके हैं और हार्ड ड्राइव किसी यूजर को 10 मौके प्रदान करती है। अब उनके पास केवल 2 मौके हैं।
उन्होंने केजीओ टीवी के साथ बातचीत में कहा- शुरुआत के कुछ हफ्तों में तो मेरे हालात खराब हो गए थे। मैं बहुत बैचेन रहने लगा था लेकिन अब मैं अपने नुकसान को लेकर काफी सहज हो चुका हूं।
उन्होंने कहा कि पहले मैं ये सब सोच कर काफी डिप्रेशन में रहने लगा था लेकिन समय के साथ अब मैं हील हो चूका हूँ।
हालांकि थॉमस फिलहाल किसी तरह का सुझाव नहीं ले रहे हैं और उन्हें अब भी एक आखिरी उम्मीद है। वे अब 2 एटेम्पट ट्राई नहीं करेंगे और भविष्य में अगर कोई पासवर्ड को क्रैक करने के फुलप्रूफ आइडिया के साथ सामने आ जाता है तो वे इसका इस्तेमाल कर सकें।