लाइफस्टाइल डेस्क : इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है जिससे वह हर मौके पर सुंदर और स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में पार्टी में जाने के लिए कुछ वेस्टर्न ड्रेस की तलाश में रहते हैं, लेकिन अगर ट्रडिशनल भी तलाशती हैं तो उसमें आपको स्लिम दिखना बहुत जरुरी होता है जिससे पार्टी में आप बेहद यूनिक लुक में नजर आ सकेवैसे भी बॉडी फिटिंग ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देती है इसलिए ज्यादातर लड़किया इस तरह की डे्रस का ही चुनाव करती है पर आजकल की कई लड़किया अपनी बढ़ती टमी के कारण परेशान है ऐसे में उन्हे समझ नहीं आता है की वह किस तरह का आउटफिट कैरी करें जिससे उनका लुक परफेक्ट आ सके इसलिए आज हम आपकों इस तरह के आउटफि के बारे में बताएंगे जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे आइए जानते है


अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो आप इस तरह से छुपा सकते है अपनी कमर का मोटापा- किसी पार्टी में स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन रही हैं तो आप फुल कॉर्सेट नहीं पहन सकती लेकन अब आप परेशान ना हों आप वेस्ट बैंड पहनकर अपने कमर के मोटापे को छुपा सकती हैं इससे कमर को सही शेेप मिलता है वैसे भी डिलीवरी के बाद पेट व कमर को परफेक्ट शेप देने के लिए भी वेस्ट बैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है


अगर आपकी थाइज और जांघे में मोटापा है और वह दिखता है तो आप आउटफिट को लेकर जरूर सतर्क रहे क्योंकि ऐसा होने पर टाइट चूड़ीदार सूट, ट्राउजर कैरी करने के बाद थाइज और जांघो में मोटापा नजर आने लगता है आप इसके लिए लो.लेग निकर का इस्तेमाल कर सकती है यहीं आपकी थाइज को ही परफेक्ट लुक नहीं देती है बल्कि कमर को भी शेप में बनाए रखती है इसके अलावा आप आउटिंग के दौरान जीन्स या ट्राउजर के साथ टाइट टी.शर्ट पहनना पसंद करती है तो आप हाई वेस्ट बैंड निकर कैरी करें जिससे आपके लोअर बॉडी पार्ट को परफेक्ट शेप मिलेगा

Related News