लाइफस्टाइल डेस्क। पूरी दुनिया में ऐसे कई वाहन है, जो अपने विशेष खूबियों और खासियतो की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते है। दोस्तों पूरी दुनिया में पाए जाने वाले अधिकतर वाहन आमतौर पर सड़क, पानी और हवा में चलते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे वाहन के बारे में बताने जा रहे हैं जो पानी, जमीन, बर्फ और कीचड़ में आसानी से चल सकता है। दोस्तो जानकारी के लिए बता दें कि पूरी दुनिया में होवरक्राफ्ट (हवाई गद्दों वाला) एक ऐसा वाहन है, जो जल और जमीन के साथ-साथ बर्फीली सतह और कीचड़ पर भी आसानी से दौड़ सकता है। गौरतलब है कि इस दुर्लभ वाहन का आविष्कार ब्रिटेन के इंजीनियर सर क्रिस्टोफर क्रोकेरेल ने किया था। हम आपको बता दें कि होवरक्राफ्ट ने अपना पहला सफर 11 जून 1959 को शुरू किया था। आज यह पूरी दुनिया में अपनी विशेष खूबियों की वजह से एक अलग ही पहचान बना चुका है।

Related News