Rochak: भारत के इस राज्य में बना है एकमात्र विभीषण का मंदिर
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों रावण दुनिया का सबसे खूंखार राक्षस माना जाता है जिसे दुनिया का सबसे ज्ञानी पंडित भी कहा जाता है। रावण भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त था जिसकी मौत उसी के भाई विभीषण के कारण हुई थी। बता दे कि माता सीता के अपहरण के बाद रावण की मौत का रहस्य भगवान राम को रावण के भाई विभीषण ने ही बताया था। दोस्तों भारत में विभीषण का केवल एक ही मंदिर बना हुआ है जो राजस्थान में निर्मित है। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत के राजस्थान राज्य के कोटा जिले के कैथून में एकमात्र विभीषण का मंदिर बना हुआ है।