भारतीय संस्कृति मे रीति-रिवाज़ और परम्पराओं का काफी महत्व है। आज हम आपको ऐसे रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे। बात करे फिरोजाबाद में एक ऐसा गांव हैं जहां के एक मंदिर में महिलाएं चढ़ावे के तौर पर अंडे फेंकती हैं।


हर साल बैसाख महीने में बिलहना गांव में तीन दिन का एक मेला लगता है। अपने बेटों की लंबी उम्र की दुआएं मांगती हैं। यह मंदिर है बाबा नागर सेन का जहां पर महिलाएं अंडे फेंकती हैं। इसी गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि 'कई पीढ़‍ियों से यह परंपरा चली आ रही है। किसी को निश्चित रूप से नहीं पता कि बाबा नागर सेन मंदिर में अंडे फेंकने की प्रथा कब शुरू हुई।

लोगों में ऐसा विश्‍वास है कि ऐसा करने से अंडे के अंदर जो जीव होता है उसकी उम्र भी उनके लड़के की उम्र में जुड़ जाती है। इसलिए आप जितने अंडे चढ़ाएंगे बेटे की उतनी ही उम्र बढ़ जाएगी।

Related News