इस युवक का नाम है दुनिया में सबसे अनोखा और लंबा, जानकर नहीं करेंगे यकीन
लाइफस्टाइल डेस्क दोस्तों पूरी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अपनी अजीबोगरीब लाइफस्टाइल और खूबियों के कारण दुनिया में अचानक से चर्चित हो जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही युवक से मिलवाने जा रहे हैं, जिसका नाम दुनिया में सबसे अनोखा है। दोस्तों इस शख्स का नाम अब तक किसी इंसान का सबसे लंबा नाम भी माना जाता है। दोस्तों आज हम आपको स्वीडन के रहने वाले 25 साल के युवक से मिलवाने जा रहे हैं, जिसका नाम करीब 63 शब्दों का है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वीडन के रहने वाले इस युवक का नाम 'किम जोंग सेक्सी ग्लोरियस बीस्ट डिवाइन डिक फादर लवली आयरन मैन ईवन यूनीक पोह अन विन चार्ली घोरा खोस मेहन हंसा किम्मे हम्बेरो उनो मास्टर ओवर डांस शेक बाउटी बीपॉप रॉकस्टेडी श्रेडर कुंग उल्फ रोड हाउस गिलगिमेश फ्लैप गाय थियो आरसे होल इम योदा फंकी बॉय स्लैम डक चुक जोरमा जुक्का पेक्का रियान सुपर एयर ऊई रूसेल साल्वाडोर एल्फोंस मोलगन अक्ता पापा लोंग नामेह एक' है। गौरतलब है कि स्वीडन के इस युवक का नाम पहले अलेक्जेंडर था, लेकिन उसने 18 साल की उम्र से ही अपना नाम बदलना शुरू कर दिया और करीब 6 बार नाम बदलने के बाद इस युवक में अपना यह रोचक और अजीबोगरीब नाम रखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक यह युवक अपने नाम बदलने पर करीब 894 डॉलर भी खर्च कर चुका है।