इस शख्स के नाम दर्ज है सबसे लंबे समय तक Tattoo बनाने का World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो टैटू आज एक फैशन सा बन गया है, जिसके कारण लगभग सभी लोग अपने शरीर पर टैटू बनवाने लगे हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि सबसे ज्यादा युवा वर्ग टैटू बनाने की तरफ आकर्षित होता है। दोस्तों आज दुनिया में आपको चारों तरफ कई तरह के टैटू शॉप मिल जाएगी, जहां पर ऊंचे ऊंचे दामों पर आकर्षित टैटू बनाए जाते हैं। दोस्तों आमतौर पर टैटू बनाने में करीब 1 से 2 घंटे का समय लगता है। लेकिन दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शख्स मिलवाने जा रहे हैं, जिसने सबसे लंबे समय तक टैटू बना कर अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराया है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सबसे लंबे टैटू सत्र का रिकॉर्ड 56 घंटे 30 मिनट का है, टैटू आर्टिस्ट क्रिज़ीस्तोफ़ बरनास (Krzysztof Barnas) के नाम दर्ज है। हम आपको बता दें कि इस टैटू को बनाते समय टैटू आर्टिस्ट क्रिज़ीस्तोफ़ बरनास ने हर घंटे में केवल 5 मिनट का ब्रेक लेकर 11 टैटू बनाये थे।