Offbeat: चमक उठी उबर ईट्स में काम करने वाली महिला की किस्मत, मिनटों में बन गई करोड़पति
इंसान की किस्मत कब चमक जाए इस बारे में कोई नहीं जानता है। किस्मत किसी को भी मिनटों में राज से रंक और रंक से राजा बना सकती है। इसका एक मामला US के मैरीलैंड में एक महिला के साथ देखने को मिला जो उबर ईट्स में काम करती थी। उस महिला की किस्मत ऐसी पलटी कि वह करोड़ों की मालकिन बन गई।
दरअसल महिला ने बीते हफ्ते लॉटरी का एक टिकट खरीदा था और उसने जब उसे देखा तो उसे होश उड़ गए। वह विनर चुनी गई थी। लॉटरी अफसरों ने बताया कि पांच बच्चों की मां ने 250,000 डॉलर मतलब की 1,87,19,600 रुपये जीत लिया है।
लॉटरी जीतने वाली 47 वर्षीय महिला ने रिपोटर्स को बताया कि अब वो उबर ईट्स में काम करने के लिए इच्छुक नहीं है। महिला ने बताया कि वो लॉटरी से प्राप्त हुए पैसों सेपहले अपने कुछ बिल्स का भुगतान करेगी और उसके बाद अपने घर के लिए डाउन पेमेंट देगी। इसके पश्चात् शेष पैसों से अपने बच्चों की आर्थिक सहायता करने की प्लानिंग कर रही है।
महिला ने लॉटरी के बारे में बताया कि एक दिन काम के सिलसिले में क्विक सेस मार्ट में रुकी तथा तुरंत कुछ टिकट खरीद ली। फिर महिला ने मैरीलैंड लॉटरी ऐप का इस्तेमाल करते हुए, ज्यादातर पुरस्कारों की केटेगरी में स्क्रैच-ऑफ की सूची निकाली तथा एक से 10 डॉलर का कैश गेम चुना।महिला ने कहा कि वो इससे पूर्व छोटे-छोटे कैश प्राइज जीत चुकी थी तथा अब तक वो अधिकांश 1,500 डॉलर की ही लॉटरी जीत पाई थी। मगर इस बार किस्मत उसके साथ थी जिसके चलते वो करोड़ों की मालकिन बन गई।