Home tips: घर में जगह-जगह दिख रही है छिपकली, तो इन नुस्खों से पाएं छुटकारा
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार हमारे घर में जगह-जगह छिपकली घूमती हुई नजर आती है। कई बार यह खाने पीने की वस्तुओं में भी गिर जाती है और कई बार इनका बिस्तर पर गिरने का डर भी बना रहता है। दोस्तों कई लोगों को छिपकली से काफी डर लगता है जिस कारण बहुत छिपकलियों को घर से बाहर निकालने का लगभग हर प्रयास करते हैं, लेकिन हर बार वह नाकाम रहते हैं। आज हम आपको घर से छिपकलियों को बाहर का रास्ता दिखाने के कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे हैं।
1.घर से छिपकली को भगाने के लिए कॉफी और तंबाकू मिलाकर इसकी छोटी-छोटी गोलियां बना कर घर के सभी कोनों में रख दे। कुछ दिनों में सभी छिपकलिया घर से बाहर चली जाएगी या फिर घर से बाहर जाकर मर जाएगी।
2.दोस्तों छिपकलियों को मोर से काफी डर लगता है, क्योंकि मोर छिपकलियों को खा जाते हैं। इस कारण घर में मोर पंख रखने पर भी छिपकलिया घर से दूर चली जाती है।