गर्मी में लिप्स की सुंदरता के लिए लड़कियां जरूर अपनाए ये लिपस्टिक शेड्स, दिखेंगे बेहद खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते समय में हर लडक़ी चाहती है की वह फैशन टै्रंड से अपडेट रहने के साथ साथ अपने लुक को लेकर भी बेहद खूबसूरत बनी रहे जिसके लिए लड़कियां मेकअप का इस्तेमाल करती है चेहरे के मेकअप के साथ साथ आपके होंठों की खूबसूरती भी बेहद अहम होती है जो आपके लुक को और भी परफेक्ट बनाने में मदद करती है, लेकिन इन दिनों लिपस्टिक शेड्स में ब्राइट कलर ट्रेंड में बने हुए हैं जिन्हे लड़किया बेहद पसंद कर रही है पर इन्हे इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है जिसके बारे में आज हम आपकों बताने वाले है आइए जानते है.
सबसे पहले जब आप लिपस्टिक लगा रहे है तो इससे पहले होंठों पर भी बेस तैयार करें ऐसे में आपके होंठ रूखे या फटे होंगे तो लिपस्टिक लगाने के बाद भी वह खूबसूरत नजर नहीं आएंगे जिसके लिए जरूरी है कि पहले होंठों की डेड स्किन सेल्स को निकालने के लिए उन्हें एक्सफ ोलिएट कर लें इन्हे आप होममेड टिप्स से भी दूर कर सकते है जिसके लिए चीनी और ऑलिव ऑयल लें और उनकी मदद से स्क्रब बनाकर उसे होंठों पर अप्लाई कर सकती हैं इसके अलावा कलर आपकी खूबसूरती में बेहद अहम भूमिका निभाते है इस समय ब्राइट कलर्स में रेड, ऑरेंज, पिंक, पर्पल के कई शेड्स मार्केट मेें उपलब्ध है लेकिन होंठों की खूबसूरती निखारने के लिए जरूरी है कि आप अपने स्किन कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से ही लिपस्टिक कलर का शेड चुनें
वहीं अगर आप ब्राइट लिपस्टिक यूज कर रही हैं तो पहले लिपलाइनर का यूज कर लें जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे साथ ही जब आप लिपलाइनर से लिप्स को फिल करती हैं तो इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी जिन लड़कियों के होंठ पतले हैं तो उनके लिए लिपलाइनर के यूज से होंठ मोटे नजर आ सकते है