सावन के लिए लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन जो हर किसी की बन रही है पहली पसंद
हमारे देश में शादी हो या फेस्टिवल मेंहदी लगाना काफी शुभ माना जाता है क्योंकि यह सोलह श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है। पहले समय में लोग मेंहदी के डिजाइन के बारे में उतना नही जानते थें। इसलिये उस दौरान वो शगुन को पूरा करने के लिए हाथों पर सिंपल सा गोला बना देते थे लेकिन अब समय काफी बदल गया है। तरह-तरह के लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।
वैसे बात करे तो इन दिनों फेस्टिवल सीजन सुरु हो चूका है। यदि आप भी मेहंदी की खूबसूरत और ट्रैंडी डिजाइन को लगाने के लिये सर्च कर रही है तो चलिए आज हम आपको बताते है कुछ लेटेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन जो आपको काफी पसंद आएंगे।
यदि आप पूरे हाथों पर मेहदी की डिजाइन लगाना पसंद नही करते है तो इस डिजाइन को आप अपने उगलियों में लगा सकते है। यह डिजाइन आपके के हाथों की खूबसूरती बढ़ानें में काफी मदद कर सकती है।
यह मेहंदी डिजाइन महिलाओ कr पसंदीदा डिजाइनों में से एक है। हाथ में फूलों का डिजाइन खास लुक देता है। यह डिजाइन आपके हाथ को क्लासिक दिखने के साथ फैशनेबल लुक देती है।