अपनी शादी पर लड़कियां न सिर्फ आउटफिट पर खास ध्यान देते हुए नजर आती है, बल्कि अपने मेकअप और फुटवियर को भी अपने ब्राइडल लुक के साथ परफैक्ट मैच देती हैं। ज्यादातर एक्साइटमेंट में लड़कियां हाई हील्स या पेंसिल हील चूज तो कर लेती है लेकिन शादी वाले दिन उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए फुटवियर अपने कंफर्ट को ध्यान में रखकर खरीदे।

जब बात आती ब्राइडल हील्स डिजाइन्स की तो जरूरी नहीं कि आप अपनी शादी के लिए सिर्फ रैड कलर ही चूज करें। आप फुटवियर्स कलर ट्रैंड भी चेंज हो चुका है। आप गोल्डन, पैस्टल या पिच जैसे यूनिक कलर चूज कर सकती हैं।

पंजाबी जूती में भी कई डिजाइन्स और वैरायटियां होती है, हम आपको पंजाबी जूती के अलग-अलग डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप आइडिया लेकर अपनी शादी के लिए परफैक्ट पंजाबी जूती सलेक्ट कर सकती हैं।

स्टाइल के साथ कंफर्ट लुक के लिए यह लेस हील्स भी बेस्ट ऑप्शन है जिसकी डिमांड भी खूब होती हैं। ये अआप्को कम्फर्ट के साथ साथ ट्रेंडी लुक भी देंगे।

Related News