लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का गर्म गर्म मौसम आ गया है ऐसे में इस मौसम में हर कोई कूल रहना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत और सुंदर बने रह सके इसी तरह इस मौसम में आपको बालों का भी खास ध्यान देना पड़ता है तो वहीं कपड़ों को लेकर भी सजगता रखनी पड़ती हैगर्मी का मौसम स्किन के साथ साथ आपके बालों का भी नुकसान पहुंचाने में समय नहीं लगता है, क्योंकि धुप से बालों का नुकसान तो होता ही है साथ ही आपके बाल चिपचिपे भी होने लगती है ऐसे में प्रॉब्लम ऑयली स्किन वाली लड़किया में ज्याद देखी जाती है इसलिए इस मौसम मेेें बालों का ख्याल कैसे रखना है इसके बारे में हम आपकों कुछ खास जानकारी देने वाली है आइए जानते है.


इस मौसम में अगर आप भी ज्याद पसीने के कारण परेशान रहते है तो आपकों अपनी स्किन के साथ साथ बालों को लेकर भी सतर्क रहना बेहद जरूरी है ऐसे में बाल स्ट्रेट हों, कर्ली हों या फिर केमिकली स्ट्रेट तो इनमें आप ऐसा शैंपू और कंडीशनर चुनें जो आपके हेयर टाइप को सूट करता हो क्योंकि गलत करने से बालों से ज़ुड़ी और भी कई समस्या आने लग सकती है ऐसा करने से आपके बालों का मॉइस्चर बना रहता है और वह फ्रिजिनेस से बचेंगे


इस मौसम में स्कैल्प ज्यादा ऑइली होने लगते है आप सप्ताह में तीन बार शैंपू इस्तेमाल करें पर ध्यान रहे इस दौरान आप हैवी कंडीशनर का उपयोग करने से बचें क्योंकि इससे बाल जल्दी ऑइली होते है साथ ही फ्रिजी भी बन रहते है इसी तरह सिरम और स्मूदनिंग प्रॉडक्ट्स की जगह लाइट मॉइस्चर स्प्रे का इस्तेमाल करना सही होता हैअगर आपके बालों में ज्याद पसीना आता है या फिर स्कैल्प ऑइली है तो आप सलफेट. फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें यहीं नहंी आप ड्राई शैंपू का भी इस्तेमाल करके अपने बालों की केयर कर सकती है इस मौसम में अगर आप स्विमिंग जाते है तो बालों को लेकर ज्यादा सावधानी रखें क्योंकि स्विमिंग पूल के पानी में मौजूद क्लोरीन बालों को और नुकसान पहुंचाने का काम करते है इसके बाद डीप क्लेन्जिग शैंपू और स्मूदनिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करे

Related News