JOKES : लड़कीवाले बोले ‘हमारी बेटी घर का कोई काम नहीं करेगी’ फिर लड़केवालो ने दिया ऐसा जवाब कि सब हो गए बेहोश
जोक्स की दुनियां में आप सभी का एक बार फिर से स्वागत हैं. जोक्स एक ऐसी चीज हैं जिसमे हम रोजाना पढ़ना पसंद करते हैं. ये जोक्स हमारी सुनी जिन्दगी में बहार लाने का काम करते हैं. वैसे भी आजकल हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ दुःख या तकलीफें जरूर होती हैं. ऐसे में जब वो कुछ देर के लिए जोक्स पढ़ता हैं तो अपने जीवन के इन दुखो को भूल जाता हैं. जोक्स पढ़ने से आपका भारी मन हल्का हो सकता हैं. यहाँ तक कि एक स्टडी में तो यह भी कहा गया हैं कि जो व्यक्ति दिन में रोजाना चार से पांच जोक्स पढ़ता हैं उसके डिप्रेशन में जाने के चांस बहुत कम हो जाते हैं.
इन सभी खूबियों की वजह से जोक्स पूरी दुनियां में काफी पसंद किए जाते हैं. आजकल जोक्स में भी कई तरह की वेराइटी आने लगी हैं. किसी को स्टूडेंट टीचर वाले जोक्स पसंद आते हैं तो कोई हस्बैंड वाइफ के जोक्स ज्यादा पसंद करता हैं. कुछ लोग लेटेस्ट और राजनीती से सम्बंधित जोक्स भी लाइक करते हैं. खैर जोक कोई भी वो इन सभी का उद्देश्य आपके चेहरे पर मुस्कान लाना ही होता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ अलग और बेहतरीन जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी. तो फिर चलिए बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.
रयाणवी छोरा इंटरव्यू देने गया
बॉस – हां तो एक बात का जवाब दो. छोरा – पूछ ले.
बॉस – तुम्हारे पास ऐसा क्या है जिसे देखकर हम तुम्हें नौकरी पर रखें
छोरा – जेब में कट्टा रखा है दिखाऊ के..
पत्नी चारपाई पर सो रही थी अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी?
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है. तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है.
इतना पढ़ लिए लेकिन साला एक बात कभी समझ नहीं आयी
गाँधी जी ने अंग्रेजों से लोहा लिया था
पर वो लोहा गया कहाँ…
क्या करूं यारों जन्म से ही इंटेलिजेंट हूँ.
पत्नी – तुम दिन भर दूसरी महिलाओं को देखते रहते हो.
पति – अरी भगवान नहीं ऐसा नहीं है.
पत्नी – जानते हो गधा कभी अपनी वाली के अलावा दूसरी की तरफ नहीं देखता
पति – तभी तो उस कमबख़्त को गधा कहते हैं.
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है
पप्पू – गुरु जी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश
दोस्तों यदि आपको ये जोक्स पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ शेयर करना ना भूले. आप इन्हें जितना अधिक शेयर करेंगे ये उतने ही ज्यादा लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला पाएंगे. यदि आपके पास भी कोई अच्छा सा जोक हैं तो उसे कमेन्ट एक्शन में शेयर जरूर कीजिए. यदि हमें वो अच्छा लगा तो हम उसे अपने नेक्स्ट आर्टिकल में जरूर शामिल करेंगे. तब तक के लिए अलविदा. हस्ते रहिए. मुस्कुराते रहिए.