बैंक अकाउंट बंद करवाने का बिल्कुल आसान तरीका, चंद मिनट में जानिए?
एक से अधिक सेविंग्स बैंक अकाउंट को मैनेज करना बहुत मुश्किल काम होता है। पेनाल्टी से बचने के लिए एक मंथली एवरेज बैलेंस को मेंटेन करना तथा अलग-अलग अकाउंट में रखे गए अमाउंट को ट्रैक करना इतना आसान नहीं होता है। इसलिए पैसों को बेहतर निवेश साधनों में लगाने के लिए अपने सभी इनएक्टिव अकाउंट्स को बंद करवा लेना चाहिए। आइए जानें, निष्क्रिय बचत बैंक खाते को बंद करवाने के लिए क्या करना चाहिए?
सबसे पहले बैंक से संपर्क करें
बैंक अकाउंट बंद कराने से पहले बैंक को इस बारे में अवगत कराएं। यदि सेविंग्स बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो गया तो उसे बंद करवाने से पहले एक्टिवेट करवा लें।
चार्ज के बारे में पता करें
अलग-अलग बैंक में अकाउंट बंद करवाने के लिए अलग-अलग नियम होते हैं। इसलिए सभी नियमों एवं शर्तों को समझ लेना ही बेहतर होगा।
सेविंग्स अकाउंट से सभी पैसे निकाल लें
बचत खाता बंद करवाने से पहले उसमें पड़े सभी पैसे निकाल लें अथवा किसी एक्टिव अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
क्लोजर फॉर्म भरें
सेविंग्स अकाउंट से पूरा पैसा निकालने के बाद अपने नजदीकी ब्रांच से क्लोजर फॉर्म लें और उसे भरें। हस्ताक्षरित अकाउंट क्लोजर एप्लीकेशन जमा करने के बाद डेबिट कार्ड और अनयूज्ड चेक बुक सबमिट करें। चूंकि कुछ ही सेविंग्स बैंक अकाउंट रहने से अपने फाइनेंस को सुव्यवस्थित रखने में मदद मिलती है। इसलिए उन अकाउंट्स को बंद करवा लें जिन्हें आप शायद ही कभी इस्तेमाल करते हों।