आपने आज तक कई अनोखे देशों और वहां के सिक्योरिटी के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी जगह की सुरक्षा बाज और उल्लू कर रहे हो। लेकिन रूस के राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा बाज और उल्लू ही करते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति भवन उसके आसपास मौजूद प्रमुख सरकारी इमारतों की सुरक्षा के लिए रक्षा विभाग ने बाज और उल्लुओं की एक टीम बनाई हुई है। इस टीम का गठन साल 1984 में किया गया था।



इस टीम में10 से ज्यादा बाज और उल्लू हैं। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करने के लिए इन्हे ट्रेंड भी किया गया है। ये कौओं से राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करते हैं. दरअसल, कौए अक्सर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के इलाके में मल-मूत्र कर देते हैं।

ये पक्षी संघीय गार्ड सेवा का हिस्सा हैं। इन बर्ड्स को पावेल माल्कोव कहते हैं कि सोवियत संघ के शुरुआती दौर में इन इमारतों की सुरक्षा के लिए कौओं को मार गिराने वाले गार्ड रखे गए थे।

इस टीम में एक मादा बाज 'अल्फा' और 'फाइल्या' नाम का उल्लू है। दोनों इतने तेज है कि कौओं की आवाज सुन कर ही आसमान में मंडराने लगते हैं। पलभर में ही वह कौओं को अपना शिकार बना लेते हैं।

Related News