लाइफस्टाइल डेस्के। दोस्तों पूरी दुनिया में हजारों महान लेखकों ने जन्म लिया है, जिनकी लिखी गई कलाकृतियां और नाटक आज पूरी दुनिया में मशहूर है। हम आपको बता दें कि इन महान लेखकों के द्वारा लिखी गई कई कलाकृतियों पर फिल्में भी बन चुकी है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे महान लेखक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मौत सिर पर कछुआ गिरने से हो गई थी। आइए दोस्तों जानते हैं इस महान लेखक के बारे में और इनकी मौत से जुड़ी रोचक घटना के बारे में। दोस्तों आज हम आपको ग्रीक त्रासदी लेखक एस्किलस के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एस्किलस की मौत तब हुई थी जब आसमान में उड़ते हुए बाज ने एक कछुआ को नीचे गिरा दिया। दोस्तो वो कछुआ आकर सीधे एस्किलस के सिर पर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। दोस्तों ऐसा कहा जाता है कि बाज ने एस्किलस के सिर को पत्थर समझ लिया था, जिस कारण बाज को लगा कि पत्थर से टकराने से कछुआ मर जाएगा, जिसको आसानी से खा लेगा।

Related News