इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर की सुविधा के लिए नये-नये एक्सपेरिमेंट करता रहता है। ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट WhatsApp के नये कलर को लेकर किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp का कलर ग्रीन की जगह ब्लू हो सकता है।

रिपोर्ट की मानें, तो WhatsApp नोटिफिकेशन के यूजर इंटरफेस में नया कलर ऐड किया जा सकता है। अब बहुत जल्द आपके स्क्रीन पर ग्रीन की जगह ब्लू WhatsApp दिखेगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने नया WhatsApp बीटा अपडेट जारी किया है। यह बदलाव डॉर्क मोड में देखने के मिल सकते हैं। साथ ही यह फीचर लाइट मोड में भी काम करेगा। डार्क मोड में आने वाले WhatsApp नोटिफिकेशन जैस Reply और Mark as Read को ग्रीन की जगह डार्क ब्लू रंग में कर दिया जाएगा।

Related News