इस शहर में खुला था दुनिया का सबसे पहला Drive-Thru McDonald’s स्टोर, जहां चौपहिया वाहन लाने पर ही दिया जाता है फूड
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आज दुनिया के लगभग हर शहर में आपको मैकडॉनल्ड्स स्टोर देखने को मिल जाएंगे, जहां पर आप आराम से बैठकर स्वादिष्ट मैकडॉनल्ड फूड का लुफ्त उठा सकते हैं। दोस्तो दुनिया के कई मैकडॉनल्ड्स स्टोर बड़ी-बड़ी इमारतों में खोले गए हैं, जो अपने खास आर्किटेक्चर के लिए जाने जाते हैं। दोस्तों दुनिया में कुछ मैकडॉनल्ड्स स्टोर ऐसे भी खोले हुए हैं, जहां पर आप ऑर्डर करने के बाद ड्राइविंग करते समय अपनी कार रेस्टोरेंट विंडो पर लाकर अपना मनपसंद ऑर्डर ले सकते हैं। दोस्तों पूरी दुनिया में इस तरह के कई रेस्टोरेंट खुले हुए हैं, जिन्हें Drive-Thru रेस्टोरेंट कहा जाता है। दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे पहले Drive-Thru मैकडॉनल्ड्स स्टोर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर केवल चौपहिया वाहन में आने पर ही मैकडॉनल्ड्स फूड दिया जाता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दुनिया का पहला मैकडॉनल्ड्स drive-thru स्टोर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका के Sierra Vista, Arizona में साल 1975 में खोला गया था।