Video: बिना बैंड बारात दूल्हा बाइक पर लाया दुल्हनियां, पुलिस ने ख़ुशी में दिया शगुन
कोरोना काल में सख्त प्रोटोकॉल्स का पालन करना बेहद जरूरी है। कुछ लोग इन प्रोटोकॉल्स को तोड़ते नजर आते हैं और शादी पार्टी आदि में निर्धारित व्यक्तियों की संख्या से अधिक लोगों को आमंत्रित करते हैं। जिसके बाद पुलिस उन पर सख्ती बरतती हुई भी नजर आती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सख्ती से इन नियमों का पालन करते हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दूल्हा बिना बैंड, बाजा और बारात के बाइक पर ही अपनी दुल्हनियां को लेकर आ रहा है। इस बात से एक पुलिस वाला बेहद खुश हुआ।
#COVID प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई व नेग दिया.
Beautiful Gesture from #Khaakhi.
(video perhaps from Punjab)
VC-SM pic.twitter.com/AqOFO7n4f1— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 11, 2021
पुलिस वाले ने उन्हें रोक कर सम्मान में उनके गले में माला डाली और दुल्हन को नेक भी दिया। वीडियो में दूल्हा दुल्हन रॉयल एनफील्ड बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं।
पुलिस वाले इस बात से बेहद खुश थे कि उन्होंने प्रोटोकॉल्स का पालन किया और कम लोगों में शादी की। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है। लोग दूल्हा दुल्हन के साथ पुलिस वाले की भी तारीफ़ कर रहे हैं।