लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद ध्यान रखने लगी है किसी भी खास मौके पर स्टाइलिश दिखने के लिए फैशन ट्रेंड के अनुसार आउटफिट भी वियर करने लगी है जिससे यूनिक नजर आ सके पर कई बार यंग लड़कियां और महिलाए कुछ आउटफिट कैरी नहीं कर पाती है इसका कारण है पीठ पर कालापन जमा होना जिसकी वजह से स्लीवलेस डे्रस, ब्लाउज उन्हे पसंद होते हुए भी उनसे दूर बनाए रखती है जी हां आज के समय में इस पीठ की खूबसूरती के चलते ही महिलाऐं बेकलेस नहीं पहन पाती हैं। इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे उपाए बताएंगे जिससे ये समस्या दूर होगी आइए जानते है

ब्यूटी के लिए नींबू बेहद फायदेमंद होता है आप इसके रस में थोड़ा सा जैतून का तेल और ग्लिसरीन मिक्स करें अब आप इसे पीठ पर लगाए जिससे त्वचा का कालापन दूर होता है। अगर आप हफते में 1.2 बार इसका इस्तेमाल करेंगे तो इससे पीठ न केवल साफ होगी बल्कि सूंदर व आकर्षक भी नजर आएगी।इसी तरह आप नींबू के रस में गुलाब जल और ग्लिसरीन मिक्स करके भी पेस्ट तैयार कर सकती है जो बेहद फायदेमंद माना जाता है इससे पीठ न केवल साफ दिखाई देगी बल्कि चमकदार भी बनेगी।

आप बादाम के तेल को गर्म करके पीठ में मालिश करें जिससे पीठ का कालापन दूर होने लगता है इसके अलावा आप संतरे के पाउडर को दूध में मिलाकर भी अपनी काली पड़ी पीठ पर लगा सकते है जिससे पीठ का रंग साफ होने लगेगा साथ ही दाग.धब्बे भी दूर हो जाते है। ब्यूटी के लिए एलोवेरा जेल वरदान साबित है इससे त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्या दूर होती है अगर आप भी अपने पीठ के कालेपन से परेशान है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है जी हां आप ऐलोवेरा जेल की एक परत को अपनी पीठ पर लगाए करीब दस से पन्द्रह मिनट बाद हल्के सूखने पर आप वॉश करें जिससे आपकों फायदा मिलेगा

Related News