फैशन डेस्क: प्रेग्नेंसी का समय हर महिला के लिए बेहद खास होता है इस दौरान हर महिला को अपने खानपान के साथ साथ अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखना चाहिए अपनी डाइट के साथ.साथ कई ऐसी चीजों का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है जिससे इस दौरान किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम न हों, साथ ही इस तरह के आउटफिट भी कैरी करने बेहद जरूरी है जिनमें आप आरामदायक महसूस कर सकें अगर आप प्रेगनेंसी के दौरान अपने ऑउटफिट में क्लासी लुक चाहते है तो आज हम आपकों कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे जिन्हे आप फॉलो कर सकते है आइए जानते है

सबसे पहले महिलाओं को इस दौरान अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिए वहीं अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो ध्यान रहे ज्यादा चुस्त कपड़े न चुने बल्कि इस तरह के कपड़े पहनें जिसमें हवा आसानी से पास हो सके क्योंकि चुस्त कपड़े पहनने से उठने.बैठने और चलने.फिरने में काफ ी परेशानी होती है ऐसे में आप मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकते है जो परफेक्ट च्वॉइस होगी


इसी तरह आप कपड़े चुनते वक्त फैब्रिक का भी खास ख्याल रखें जी हां मौसम के हिसाब से ही फैब्रिक का चुनाव करें ऐसे में गर्मियों में लिनेन और कॉटन वाले कपड़े पहनें तो वहीं, सर्दियों में मुलायम ऊनी और लाइक्रा वाले आउटफिट पहन सकती हैं जो आपके लुक को खूबसूरत बना देंगे वहीं इस दौरान पहने जाने वाले कपड़ों के कट पर भी खास ध्यान दें जिससे आप किसी भी तरह की शर्मिदगी महसूस ना करें ऐसे में आप खुली बाजुओं वाली ए लाइन या एम्पायर कट वाली ड्रेस चुन सकती है जो गर्भवती महिलाओं पर बहुत अच्छी लगती हैं इस दौरान महिलाओं को श्रग, केप या लॉन्ग जैकेट या शर्ट से लेयरिंग करके न सिर्फ खुुद को स्टाइलिश लुक दे सकती है

Related News