बेजान साड़ी में आ जाएगी जान कैरी करें टसल ब्लाउज डिजाइन, देंगे आपकी साड़ी को न्यू लुक
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
साड़ी हो या लहंगा खूबसूरत डिजाइन वाली ब्लाउज़ पहनने की चाह हर किसी की होतो है। लेकिन हर बार एक डिजाइन की ब्लाउज़ पहन पहन कर हम बोर हो जाते है। तो क्यों न इस बार ब्लाउज का डिज़ाइन भी ख़ास होना चाहिए। वैसे गोल और चौकोर नेकलाइन सभी पर अच्छी लगती है। लेकिन आप अपने सिंपल ब्लाउज़ को अट्रैक्टिव बनाने के लिए थ्रेड से बने टसल का इस्तेमाल कर सकते है।
अगर आपको डीप नेक ब्लाउज पसंद नही है तो आप ऐसा डिजाइन बनवा सकती है जो स्टाइलिश भी है और क्यूट भी। ब्लोउज का टसल डिजाइन और स्प्लिट स्लीव्स देखकर आपको भी इससे प्यार हो जायेगा। ऐसे ब्लाउस के साथ आप लहंगा स्कर्ट या साड़ी कुछ भी पहन सकती है।
सिल्क साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज बहुत प्यारा लुक देगा। आप ऐसे ब्लाउज के साथ डोरी या लटकन ना भी लगाएं तो अच्छा लगेगा। टसल से आप पूरे बैक नेक को बहुत अच्छी तरह से डेकोरेट कर सकती है और अलग अलग तरह के डिजाइन बना सकती है।