Tarvel Tips: इस वीकेंड पर मुरथल जाने का बनाए प्लान, पराठों के साथ-साथ इस एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस !
इंटरनेट डेस्क. घूमना सभी को पसंद होता है सभी लोग अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर घूमने जाने का प्लान करते हैं। यदि आप भी दिल्ली में रहते हैं तो यह लेख आपके काम का साबित हो सकता है। दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर पराठे खाने की इच्छा होने पर मुरथल के लिए निकल जाते हैं। कुछ समय तक यह जगह पराठे के लिए जानी जाती थी लेकिन अब इस जगह पर घूमने का एक और कारण आ गया है। अब यह जगह एक और वजह से फेमस हो रही है। और वह वजह है यहां पर हॉट एयर बैलून की सैर। यदि आपको भी हॉट एयर बैलून की शेयर करना पसंद है तो आप यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस जगह के बारे में विस्तार से -
* इस जगह के बारे में बताया जाता है कि यहां पर मौजुद मोजोलैंड में लोग हॉट एयर बैलून की सवारी करने का मजा ले सकते हैं। हॉट एयर बैलून की सवारी करने के लिए यहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है बड़ी संख्या में लोग इस जगह पर घूमने आते रहते हैं।
* मोजोलैंड में हॉट एयर बैलून की सवारी केवल 5 मिनट के लिए कराई जाती है लेकिन इस 5 मिनट का अलग ही मजा होता है हॉट एयर बैलून की सवारी से ऊंचाई पर जाकर दिखाई देने वाला नजारा बहुत ही खूबसूरत और अद्भुत होता है। इस में बैठने से आपका स्ट्रेस कहीं हद तक दूर हो सकता है।
* मुरथल में मौजूद मोजोलैंड में हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करनी पड़ती इसकी सवारी करने के लिए आपको केवल एक राइड के लिए 850 रूपये देने पड़ते हैं।
* यह जगह दिल्ली के पास में स्थित है। इस मुरथल नाम की जगह पर सुखदेव जैसे कई चर्चित ढाबे मौजूद है। यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ वीकेंड पर घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप एक बार यहां पर जरूर जाए। दोस्तों और परिवार के साथ इंजॉय करने के लिए यह जगह बहुत ही अच्छी जगह है।