Latest pair rakhi: भाई-भाभी की कलाई पर बांधे यह लेटेस्ट डिजाइन की पेयर राखी
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों रक्षाबंधन को बहन और भाई का पवित्र त्योहार माना जाता है। इस पवित्र त्योहार पर बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी है और बदले में भाई से उपहार पाती है। दोस्तों आजकल बाजार में लेटेस्ट डिजाइन की अलग-अलग राखी आपको देखने की मिल जाएगी, जिनमें पेयर राखियां भी शामिल है। दोस्तो इस रक्षाबंधन पर आप भैया और भाभी को खूबसूरत और अट्रैक्टिव पेयर राखियां बांध सकते हैं। दोस्तो आज हम आपको लेटेस्ट डिजाइन की भैया-भाभी की पेयर राखिया दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर भैया भाभी बहुत ही खुश हो जाएंगे। दोस्तो ये खूबसूरत पेयर राखियां आपको अनेकों डिजाइनो में आसानी से मिल जाएगी। आप चाहे तो इन राखियों को ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं। बता दे कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर ये राखियां आपको बेहद कम दामों में आसानी से मिल जाएगी।