करवा चौथ पर इन सेलेब्स के स्टाइलिश मंगलसूत्र से लें टिप्स, लेकिन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश, आइये जाने
शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का त्योहार बहुत जरूरी होता है,महिलाएं करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करती हैं,और भरतिया संस्कृति के अनुसार सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा मंगलसूत्र जरूरी होता है,बता दे की करवा चौथ के लिए महिलाओं ने शॉपिंग शुरू कर दी है, , अब अगर आप भी करवाचौथ पर मंगलसूत्र खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो इन सेलेब्स के डिजाइन देख सकती हैं, आइये जाने
दीपिका पादुकोण: अगर आप सिंपल मंगलसूत्र पहनना चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण जैसा मंगलसूत्र आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं, बता दे इस मंगलसूत्र में सॉलिटेयर हीरा जड़ा है और दीपिका के इस मंगलसूत्र की कीमत करीब 20 लाख रुपए है
कैटरान कैफ: जैसा आप सभी को पता है,पिछले साल ही कैटरीना कैफ की विक्की कौशल से शादी हुई थी तो इस बार वह भी अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी, और एक्ट्रेस ने डिजाइनर सब्यसाची से अपना मंगलसूत्र डिजाइन करवाया था, बता दे उनके मंगलसूत्र की कीमत 7 लाख रुपए है
आलिया भट्ट: इस बार एक्ट्रेस आलिया भट्ट का भी पहला करवा चौथ है और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका पहला करवा चौथ काफी खास होने वाला है,बता दें कि आलिया ने अपने मंगलसूत्र में हीरों के साथ अपने पति का लकी नंबर 8 को भी खास अंदाज में डिजाइन करवाया है
अनुष्का शर्मा: अनुष्का का डायमंड मंगलसूत्र काफी क्लासी है,अगर आप भी सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं तो अनुष्का के मंगलसूत्र का डिजाइन देख सकती हैं