वेडिंग फंक्शन से लेकर रिसेप्शन तक के आइटफिट्स के लिए ले टिप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक
जैसा की हम सभी जानते है की विंटर सीजन की वेडिंग की शुरुआत हो गई है।अगर आप भी किसी शादी में शामिल होने वाली और वेंडिग फंक्शन में अगर आप अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आउटफिट्स को लेकर यहां कुछ आइडियाज दिए गए हैं,आप इस तरह की ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं।आइये जाने
कैटरीना कैफ - कैटरीना की इस रेड कलर की शिफॉन साड़ी पर गोल्डन वर्क है और इस साड़ी को कैटरीना ने गोल्ड एक्सेसरीज के साथ कैरी किया है। इस साड़ी में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
सारा अली खान - सारा अली खान ने इस खूबसूरत बेज कलर का लहंगे,पेस्टल पैलेट पर सिग्नेचर एम्बेलिश्ड वर्क है।इसे सेम कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है।ब्लाउज में प्लंजिंग नेकलाइन है।इसके साथ चोकर कैरी किया है इसके अलावा डेवी मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया है।
शार्वरी वाघ - शार्वरी वाघ की इस पिंक साड़ी पर मिरर वर्क किया गया है ।इस साड़ी के साथ स्ट्रैपी स्पेगेटी ब्लाउज कैरी किया है और बालों को पोनी में बांधा है।शार्वरी वाघ की ये पिंक साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
अनन्या पांडे - अनन्या ने इस तस्वीर में शानदार एम्बेलिश्ड नेट की साड़ी पहनी हुई है।इसके साथ स्ट्रेपी स्पेगेटी ब्लाउज पेयर किया है।इसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन है। साथ ही अनन्या ने लुक को पर्ल चोकर नेकलेस, चूड़ियां और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। इसमें अनन्या पांडे बेहद ही खूबसूरत लग रही है।