इस करवा चौथ अपने हाथों पर लगाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन, दिखेंगी लाखो में एक
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
करवा चौथ का व्रत रखने वाली हर महिलाये इस दिन स्पेशल दिखना चाहती है। अच्छी साड़ी, गहने और मेकअप तो अपनी जगह हैं लेकिन इस दिन मेंहदी का खास महत्व होता है। बिना मेंहदी के श्रृंगार अधूरा लगता है। मेंहदी की सैकड़ों-हजारों डिजाइन आपने देखि होगी लेकिन आज हम आपके लिए स्पेसल डिजाइन लेकर आये हैं।
राजस्थानी मेहंदी : राजस्थानी स्टाइल मेहंदी में मोर, केरी और सर्कल वाले पैटर्न होते हैं। हाथ ज्यादा भरने के बजाय इनमें से किसी एक शेप की मेहंदी हाथ पर जंचती है।
हथेली के पीछे की डिजाइन : हथेली पर सिंपल मेहंदी और बैक साइड पर घनी डिजाइन भी काफी पसंद की जाती है। इसमें साइड बेल और अर्ध चंद्राकार डिजाइनों का क्रेज है।
अरेबिक डिजाइन : अरेबिक मेहंदी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाला ट्रेंड है। इसमें ज्यादातर तिरछी बेल या फूल बनाए जाते हैं। कलाई से लेकर उंगलियों तक पहुंचने वाली इसकी डिजाइन काफी सुंदर लगती है।