कोरोना के बीच आए नवरात्र, 9 दिन बरतें ये 7 सावधानियां
पीएम मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। आज ही से चैत्र नवरात्र भी शुरू हैं। ये 25 मार्च से शुरू होएकर 2 अप्रैल तक रहेंगे। पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि वे अपने घर पर ही रहें। इस नवरात्री भी आपको सम्भल कर रहने की जरूरत है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
1. नवरात्र में तामसिक भोजन और फल आदि का सेवन किया जाता है। इनसे इम्युनिटी बढ़ती है लेकिन बाहर से कोई भी फल खरीदने पर उसे अच्छे से धोएं।
2. धार्मिक स्थल इस दौरान बंद रहेंगे इसलिए घर पर ही पूजा करें।
3. नवरात्र में दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है लेकिन कोरोनावायरस के कारण आपको इस पूजा में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है।
4. बाहर से कन्याओं को आमंत्रित ना करें और उन्हें तिलक लगाना या उनके नजदीक आने पर आपको या उनको भी वायरस का खतरा हो सकता है।
5. यदि आपके घर में एक भी कन्या है तो आप उसे पूरे नौ दिन नवमी की तरह ही भोजन करवाइया।
6. माता की चौकी पर साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखें।
7. यदि घर में किसी शख्स को तेज बुखार या खांसी जैसी शिकायत है तो उनसे निश्चित दूरी बनाकर रखें।