डाइनिंग टेबल अधिकतर घरों में होती है | लेकिन कुछ लोग उसका रख रखाब सही से नही कर पाते| इसकी वजह से वो डाइनिंग की जगह बैड या सोफ़े पर खाना खाते है| इससे आपकी बाकि की चीज़े भी ख़राब होती है और डाइनिंग का सही यूज़ भी नही पाता| हम आपको बताने जा रहें है की आप डाइनिंग को कैसे रखे की आपका मन डाइनिंग को छोड़कर कही और खाने का हो ही न|

टेबल पर टेबल मैट जरूर रखे| ये टेबल को खुबसूरत तो बनाती ही है साथ हिफ़ाजत भी करती है|

टेबल पर सेंटर में आप कोई भी शो पीस या फूलों का वास रख सकती है| नैपकिन, या पेप्पर साल्ट सेट आदि रख सकती हैं|

कटलरी जरुरत के हिसाब से ही रखे| जितनी जरुरत हो उतनी ही | नही तो टेबल भरी भरी लगेगी| आपको असुविधा होगी खाना लेने में|

डायनिंग टेबल पर केवल वही चीजें रखें, जिनकी जरुरत हो. बेकार का सारा सामान हटा दे|

Related News