फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है, जिसके लिए वह बेस्ट लहंगा चूज करती है। लड़कियां लहंगा खरीदते समय उसके कलर और डिजाइनिंग का खास ख्याल रखती हैं लेकिन वह ब्लाउज डिजाइन पर ध्यान ही नहीं देती। लेकिन आज का समय है बैक-नेक ब्लाउज डिजाइन का हर कोई बेस्ट से बेस्ट डिजाइन वाला ब्लाउज़ बनवाना पसन्द करता है। अगर आप अपने लहंगे के लिए बेस्ट डिजाइन की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए बैक-नेक ब्लाउज के कुछ ट्रैंडी स्टाइललेकर आये है।

कट-वर्क ब्लाउज डिजाइन: अगर आप सिंपल नेक डिजाइन से बोर हो चुके है तो आप अपने लिए कट-वर्क ब्लाउज डिजाइन बनवा सकते है। इस तरह के ब्लाउज़ आपके सिंपल लुक को मॉडर्न बनाएगा।

ब्रोच के साथ डीप वी-नेक ब्लाउज: अगर आपका ब्लाउज़ सिंपल हो तो उसे रॉयल लुक देने के लिए आप ब्रोच उसे कर सकती है। ब्रोच को आप ब्लाउज़ के बैक में उसे कर खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती है।

हैवी एम्ब्रायडरी बैक-नेक डिजाइन्स: वेडिंग हो या फेस्टिवल अगर आपका साड़ी सिंपल है तो आप हैवी एम्ब्रायडरी वाली ब्लाउज़ वियर कर खुद को डिफरेंट और यूनिक लुक दे सकते है।

Related News