तारक मेहता की सोनू अब दिखने लगी है पहले से भी ज्यादा बोल्ड और बेहद खूबसूरत
चाहे वो बड़ा पर्दा हो या छोटा हमारे कलाकारों के प्रति हमारी दिलचस्पी हमेशा से रहती है| टीवी जगत के अगर हम छोटे परदे की बात करे तो इसमें हमें एक से बढ़ कर एक कलाकार देखने को मिलते है और ये कलाकार तो जैसे हमारे जीवन का एक हिस्सा ही बन जाते है| अगर इन्हें एक दिन न देखा जाये तो जैसे हमारा मन ही नही लगता| छोटे परदे पर बहुत से ऐसे प्रोग्राम या शोज आते है जो हमको बहुत एंटरटेन करते है लेकिन अगर हम बात करे अभी तक का सबसे हिट कॉमेडी शो जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते है तो वो है “तारक मेहता का उल्टा चस्मा”| ये एक कॉमेडियन शो है और इस शो की शुरुवात 28 जुलाई 2008 में हुई थी|
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये हमारे टीवी जगत का सबसे लम्बा चलने वाला सीरियल बन चुका है और ये लोगो को काफी पसंद भी आता है| इस सीरियल में सबके कॉमेडी कर्ण के अलग अलग अंदाज़ है चाहे बापूजी हो या दया भाभी, जेठालाल इस शो के सभी किरदार बहुत ही बेहतरीन है| इन सब किरदारों के बीच आज हम जिस किरदार के बारे में बात करने जा रहे है वो है शो में मास्टर भिड़े की बेटी सोनू जिसका की असल नाम झील मेहता है| लेकिन शो की वजह से वो सोनू नाम से काफी फेमस है| इस शो मव सोनू का किरदार सभी को बहुत भाता है| और लोग भी इनको बहुत ही पसंद करते है|
अगर हम बात करे सोनू की तो अब वो काफी बड़ी हो चुकी है और अब वो काफी ग्लेमरस और पहले से ज्यादा खूबसूरत और बोल्ड दिखने लगी है| सोनू यानी झील का जन्म 28 जून 1995 को मुंबई में हुआ था उन्होंने तारक मेहता का शो जिस वक़्त ज्वाइन की किया था उस उस समय वो सिर्फ 12 साल थी लेकिन उन्होंने ये शो कुछ समय बाद छोड़ दिया था| क्योकि वो अपनी आगे की पढाई पर ध्यान देना चाहती थी| इस शो में काम करने के बाद उन्हें पढाई के लिए ज्यादा समय नही मिलता था तो उन्होंने शो को छोड़ने का निश्चय कर लिया|
इस सीरियल में ‘सोनू’ को लोगों का काफी प्यार मिला है। आपको बता दे की मास्टर भिड़े की छोटी सी ‘सोनू’ छोटे पर्दे पर काफी फेमस हुई थी लेकिन सोनू की लोकप्रियता इन सब से कही ज्यादा है और कई मायनों में काफी अलग भी है। और अब सोनू अपनी असल ज़िन्दगी में काफी खूबसूरत दिखने लगी हैं। झील मेहता आजकल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी अपडेट्स हमेशा देती रहती है|। सोशल मीडिया पर तो आए दिनों झील की कोई ना कोई तस्वीर देखने को मिल ही जाती हैं।