T Series के मालिक भूषण कुमार पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, केस फाइल
- इससे पहले मीतू आंदोलन के दौरान मरीना कुंवर नाम की मॉडल ने भूषण कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
टी-सीरीज के संस्थापक और कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी-सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है। भूषण कुमार पर 30 साल की एक महिला को टी-सीरीज के प्रोजेक्ट में नौकरी का ऑफर देकर रेप करने का आरोप है। मुंबई की डीएन नगर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि भूषण कुमार ने उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पीड़िता के मुताबिक भूषण कुमार 3 साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. इसके बाद उन्होंने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के मुताबिक भूषण कुमार ने 2017 से 2020 तक उसे प्रताड़ित किया। गौरतलब है कि भूषण कुमार पर पहले भी इसी तरह के आरोप लगते रहे हैं। इससे पहले मरीना कुंवर नाम की एक मॉडल ने मीतू आंदोलन के दौरान भूषण कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।