दोस्तों, आपको बता दें कि मोदी सरकार में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगी।

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनके पति स्वराज कौशल ने अपने ट्वीट में कहा कि- मैडम अब और चुनाव नहीं लड़ने के आपके फैसले के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने 1977 से लगातार 11 चुनाव लड़े हैं। मैडम मैं आपके पीछे बीते 46 वर्षों से भाग रहा हूं। मैं अब 19 साल का नहीं रहा। कृपया मेरी भी सांस फूल चुकी है।

बता दें कि सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के ​पीछे भले ही अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया हो लेकिन उनके इस अहम निर्णय को सियासी तौर पर देखा जा रहा है।

सुषमा स्वराज के इस फैसले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि तमाम राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मैं दुखी हूं कि सुषमा स्वराज राजनीति छोड़ रही हैं। इस बारे में सुषमा स्वराज ने ट्वीट के जरिए लिखा कि मैं राजनीति से रिटायर नहीं हो रही हूं। उन्होंने शशि थरूर को कहा कि मैं आशा करती हूं कि हम दोनों अपने सम्मानित पदों पर काम करते रहें।

कांग्रेस सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने कहा कि सुषमा स्वराज स्मार्ट हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश में बीजेपी की हालत को देखकर चुनाव मैदान छोड़ने का फैसला किया है। सुषमा स्वराज के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र विदिशा में उन्हें गुमशुदा बताते हुए पोस्टर लगाए थे।

इस मुद्दे पर उन्होंने बयान दिया था कि अगर मेरे विरोधी मेरे स्वास्थ्य के प्रति इस कदर संवेदनहीन होकर ऐसे पोस्टर लगाते हैं, तो मुझे इस पर कुछ नहीं कहना। पिछले दो साल के दौरान मैं भले ही अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं कर सकी हूं लेकिन मैंने विदिशा की जनता से किए गए सभी वादों को दिल्ली में बैठकर पूरे किए हैं।

संभव है संसदीय क्षेत्र विदिशा में 2 वर्षों तक नहीं जा पाने के चलते वहां की जनता उनसे बुरी तरह नाराज हो, ऐसे में राजनीतिक हवा का रूख देखकर उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ने का निर्णय लिया हो। गौरतलब है कि साल 2016 में 10 दिसंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 50 डॉक्टरों की टीम ने सुषमा स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण किया था।

Related News