सनराइज़ गोल्ड रंग में भारत आया ये नया स्मार्टफोन, जानें चौकाने वाली कीमत
इंटरनेट डेस्क। इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया 'सैमसंग गैलेक्सी एस9+' स्मार्टफोन के नए वेरियंट को भारत में उपलब्ध कराया गया हैं।
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने इस बेहतरीन स्मार्टफोन को एमडब्ल्यूसी 2018 के बाद कोरल ब्लू, लिलेक पर्पल और मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया था, इसके बाद अब कंपनी के इस फोन के सनराइज़ गोल्ड एडिशन ने भारत में दस्तक दी हैं।
बता दे सैमसंग गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन के नए सनराइज़ गोल्ड एडिशन की कीमत 68,900 रुपये रखी गई हैं। नए एडिशन को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इस फोन की बिक्री सैमसंग रिटेल स्टोर में 20 जून से शुरू कर दी जायेगी।
अगर आप फोन के इस नए एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो अभी इसकी प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन के नए एडिशन के लिए आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या पेटीएम मॉल से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 9,000 रुपये कैशबैक भी दिया जा रहा है।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की, सैमसंग अपने इस नए एडिशन पर स्क्रीन बदलने की गारंटी ग्राहकों को दे रही हैं। इस आर्टिकल में हम जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस9+ स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी एस9+ स्पेसिफिकेशन
10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट। स्टोरेज आधारित तीन वेरिएंट 64, 128 और 256 जीबी। 400 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। आउट ऑफ एंड्रॉयड 8 ओरियो।
गीगाबिट एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी-टाइप सी, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक। एफ/1.7 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे। 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले। 6 जीबी रैम। 3500 एमएएच की बैटरी।
12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप। मोटाई 8.5 मिलीमीटर। वज़न 189 ग्राम।