केरल की खूबसूरती को जितना भी बयां किया जाएं वो भी कम है। चाहें वहां कि खूबसूरत वादियां ही हो। केरल में मुन्नार नाम का एक हिल स्टेशन है। जो कि आकर्षक होने के कारण देश-विदेश के पर्यटक यहां खीचें चले आते है। मुन्‍नार के चित्रापुरम इलाके से तीन किमी दूर है पल्‍लईवसल। यह वही जगह है जो केरल के पहले हाइड्रो इलेक्‍ट्रिक प्रोजेक्‍ट के लिए जाना जाता है। यह जगह काफी खूबसूरत है और टूरिस्‍टों का फेवरेट पिकनिक स्‍पॉट भी है।

समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई में बना मुन्नार ब्रिटिश राज में अंग्रेजो का गर्मियों की जगह होती थी। मुन्नार शब्द का अर्थ है तीन नदियां। मुन्नार में दूर-दूर तक चाय के बगान, खबसूरत बंगले और धुमावदार रास्ते देख आप यहीं के होकर रहे जाएंगे।


अगर आप एंडवेंचर के शौकीन है, तो आप यहां पर आ सकते है। यहां पर सबसे ऊंची पीक अनाइमुंडी है। जिसकी ऊंचाई 2695 मीटर है। जहां पर आप एंडवेंचर का पूरा लुफ्त उठा सकते है। इसके अलावा आप ट्रैकिंग, पैरा ग्लाइडिंग, रेप क्लाइंबिंग और हाइकिंग भी कर सकते है।

Related News