Summer trip: अप्रैल के महीने में कहीं घूमने की है प्लानिंग तो इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं
अगर इन दिनों आप भारत में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो बसंत ऋतु का ये मौसम आपके लिए काफी बेहतर है क्योंकि इस में मौसम में आप खुद को उमस वाली गर्मी से बचा पाएंगे, आइए यहां बताते है कि इस मौसम में आप कहां- कहां जा सकते हैं.
चेरापूंजी – भारत के मेघालय राज्य के पूर्व खासी हिल्स जिले में स्थित एक बस्ती है. ये जगह ज्यादा बारिश के लिए भी जानी जाती है. क्योंकि बांग्लादेश इसकी सीमा से लगता है तो आप बांग्लादेश को भी देख सकते हैं. ऐसे गीले मौसम में यहां चाय और मोमोज खाने का एक अलग ही मजा है.
गोकर्ण – दक्षिण भारत के सबसे मशहूर जगहों में से एक हैं जहां न केवल आप बीच का आनंद उठा सकते हैं बल्कि यहां आप मंदिर भी जा सकते हैं और स्थानीय मार्केट से खरीदारी भी कर सकते हैं. इस बीच पर अन्य बीच के मुकाबले काफी कम भीड़ रहती है.
मसूरी- उत्तराखंड़ राज्य में स्थित मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. जो देहरदून से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित है. इस हिल स्टेशन पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
गोवा दुनिया भर में अपने बीच के लिए मशहूर है जहां कई तरह के फेस्टिवल भी आयोजित किए जाते हैं. ऐसे में गोवा घूमने जाने का प्लान भी