गर्मियों में त्वचा को लेकर ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस मौसम में जब त्वचा की देखभाल नहीं की जाती है तब त्वचा पर काले ध्‍ब्‍बे और फाइन लाइन्‍स दिखाई देने लगती हैं और कुछ महिलाओं को सनबर्न और त्वचा में पैचनेस का अनुभव होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ होममेड पैक लेकर आए हैं जिन्‍हें आप आसानी से बना सकती हैं और यह आपकी त्‍वचा को पोषित और हाइड्रेटेड रख सकते हैं।

नींबू और आलू का ग्लो पैक

सामग्री
आलू का रस- 2 चम्‍मच
नींबू का रस- 2 चम्‍मच

बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका
एक कटोरी में आलू का रस और नींबू का रस मिलाएं।
फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथों से मसाज करें।
ऐसा 1-2 मिनट तक करें और फिर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब अपने चेहरे को धो लें।

शहद और दूध का ग्लोइंग फेस पैक
सामग्री
शहद- 2 चम्मच
दूध- 2 चम्‍मच

बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका
इसे बनाने के लिए दूध लें और उसमें शहद डालें।
फिर दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से मिलाकर इससे चेहरे की मालिश करें।
इसे 30 मिनट तक रखें फिर चेहरे की त्वचा को साफ पानी से धो लें।
आप देखेंगे कि त्वचा बहुत सॉफ्ट और ग्‍लोइंग हो गई। क्या आप जानती हैं कि यह पैक एक स्किन वाइ‍टनिंग पैक भी है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

Related News