lice problem: इस देसी नुस्खे से दूर करें जुओं की समस्या
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों ठीक तरीके से ना नहाने के कारण हमारे फिर में गंदगी जमा होने लगती है जो जुओं को बुलावा देती है। दोस्तों सिर में जुएं होने पर भी धीरे-धीरे बढ़ती ही जाती है। अधिकतर लोग सिर की जुओं को दूर भगाने के लिए कई तरह के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं मिलता है। आयुर्वेद में सिर की जुओं को समाप्त करने के कई नेचुरल नुस्खे बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक अचूक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं। आयुर्वेद के अनुसार बालों में जुए होने पर फिटकरी का पेस्ट बनाकर बालों में जड़ तक लगा ले और करीब 30 मिनट बाद सिर को साफ पानी से धो लें। इस नुस्खे का उपयोग निरंतर करने पर कुछ दिनों में जुओं की समस्या समाप्त हो जाएगी।