डायमंड रिंग के ऐसे डिजाइन इंगेजमेंट पर देंगे हाथों को सुंदर लुक
हर लड़की को जूलरी का सौख बहुत होती हैं। जूलरी में बात करे रिंग की तो आजकल लड़कियों पहली पसंद बन रही है। इनदिनों इंगेजमेंट रिंग्स में गोल्ड के बजाएं डायमंड की डिमांड खूब हो रही हैं। अगर आप भी अपनी पार्टनर को डायमंड की इंगेजमेंट रिंग पहनना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ यूनिक डिजाइन लेकर आये है, जिनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी पार्टनर के लिए बेस्ट रिंग डिजाइन करवा सकते हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों राऊंड शेप रिंग्स सबसे ज्यादा कैरी की जा रही हैं। यदि आप डायमंड स्टडेड रिंग्स लेना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट है। इनके अलावा फ्लॉवर्स शेप वाली रिंग्स भी काफी पसंद की जा रही हैं।
डायमंड रिंग्स में आप सिंपल सा डिजाइन्स भी चूज करें तो भी आपके हाथों की ग्रेस बढ़ ही जाएगी। आप इस डिजाइन से आइडिया लेकर अपने लिए बेस्ट इंगेजमेंट रिंग बनवा सकती है।