बॉलीवुड की dhak-dhak गर्ल के नाम से जानें वाली Madhuri Dixit ने अपने कुछ स्टाइलिंग और ब्यूटी टिप्स शेयर किये हैं। आजकल एक्ट्रेस डांस दीवाने नाम के एक रियलिटी शो में बतौर जज की भूमिका में नज़र आ रही हैं। शो में माधुरी एक से एक ड्रेसेस पहनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हैं। आईये देखते हैं उनके कुछ स्टाइल्स -

माधुरी दीक्षित ने बताया था कि- 'मेरा सबसे बड़ा फिटनेस मंत्र डांस है और उसके बाद कार्डियो. मैं डांस के साथ-साथ कार्डियो करती हूं जिससे मैरी पूरी बॉडी का वर्कआउट हो जाता है. कैलोरी बर्न करने के लिए आपको कार्डियो करने की जरूरत है.

इसके अलावा माधुरी ने अपने फैंस को कुछ बेहतरीन फिटनेस टिप्स भी दिए और कहा-'रात को जल्दी खाना खाएं और सुबह जल्दी उठें. दिन में कम से कम 8 गिलास पानी पिएं. अपने खाने को पांच भागों में डिवाइड करें और संतुलित मात्रा में खाएं.

Related News