स्टाइल क्वीन करीना कपूर अपने इन आउटफिट्स की वजह से हो चुकी है ट्रोल
Third party image reference
इस बात में कोई शक नहीं है कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन हैं और इस बात को वो हर फंक्शन और हर इवेंट में साबित भी करती हैं। वैसे भी प्रेग्नेंसी के बाद, करीना का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत बदल गया है। करीना अपने स्टाइल से हमें इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। करीना हमेसा से लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करते नज़र आते है।
Third party image reference
आज करीना कपूर का 38 जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको उनके फैशन और ड्रेसिंग टिप्स से जुड़ी बाटे बताएँगे ,काफी समय से करीना अपने स्टाइल से हमें इंप्रेस करती आई है लेकिन बहुत बार ऐसा भी है कि करीना का ड्रेसिग स्टाइल कोई खास नहीं रहा और शायद इस स्टाइल को करीना वभि दुबारा नहीं ट्राई करना चाहेगी।
Third party image reference
38 साल की इस स्टाइलिश यम्मी-मम्मी ने पिछले कुछ सालों में उनका स्टाइल इवॉल्व हुआ है। लेकिन ऐसे कई मौके रहे हैं जब करीना फैशन पुलिस को अपने स्टाइल से इंप्रेस नहीं कर पाईं और गलत फैशन चॉइसेज़ का शिकार हो गईं।
Third party image reference