पार्टी में स्टनिंग लुक के लिए बेस्ट है जाह्नवी और खुशी के ये ड्रेसिंग स्टाइल
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
करिश्मा और करीना के बाद जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिश सिस्टर्स में से एक हैं। जाह्नवी फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। अपनी पहली फिल्म से ही उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया। फिल्म में डेब्यू करने के बाद से जाह्नवी का ड्रेसिंग लुक बहुत ही स्टाइलिश हो गया है। इवेंट हो या फैशन शो जाह्नवी हमेशा ग्लैमरस लुक में नज़र आती है।
हाल में ही कपूर सिस्टर्स दिल्ली में एक इवेंट पर पहुंची, जहां दोनों का वेस्टर्न लुक देखने को मिला। जाह्नवी ने ब्लैक पैंट्स के साथ येलो फुल-स्लीवर्स रफ्फल टॉप पहना था, जिसमें वह स्टाइलिश दिख रही थी। वहीं, खुशी ने डेनिम स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप वियर किया।
पार्टी को ध्यान में रख कर देखा जाये तो जाह्नवी और ख़ुशी की ये ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के ड्रेस आपको कम्फर्टेबले के साथ साथ यूनिक लुक भी देगा और आप बाकि सभी से डिफरेंट नज़र आएंगे।