Stag Beetle: यह है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, कीमत है लाखों रुपए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में अलग-अलग प्रजातियों के लाखों करोड़ों कीड़े मौजूद है। हम आपको बता दें कि कई कीड़ों का उपयोग तरह-तरह की दवाइयों बनाने में भी किया जाता है जिनके कारण इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है, साथ ही यह लुप्त होने की कगार पर भी रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही कीड़े के बारे में बताने जा रहे है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा भी माना जाता है। जी हां दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि काले सिर से निकलने वाले सींगों के कारण प्रसिद्ध स्टैग बीटल (Stag Beetle) नाम के कीड़े का उपयोग कई तरह की दवाइयां बनाने में किया जाता है, जिसके कारण इस कीड़े की कीमत लाखो रुपये में है।