अगर आप हलवा खाने के शौक़ीन है तो हम आपके लिए सूजी बेसल का हलवा बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। आपको इस वीकेंड इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए। ये आपका और आपके घर वालों का दिन खास बना देगा।

सामग्री
सूजी
दूध
बेसन
इलाइची
चीनी
ड्राई फ्रूट्स



विधि

#एक पैन में सूजी और बेसन को भून लें। इन्हे अलग अलग भूनें। सूजी और बेसन को भूनने के बाद सूजी और बेसन को मिला लें और इस मिश्रण में दूध डाल दें। दूध डालते वक्त हलवे को अच्छी तरह से चलाते रहें।

#अब धीमी आंच पर हलवे को पकने के लिए छोड़ दें। इसके बाद हलवे में चीनी और इलाइची पाउडर डाल दें। चीनी के अच्छी तरह से घुलने के बाद गैस को बंद कर दें।

#इसके बाद हलवे में ड्राई फ्रूट्स डाल दें। ड्राई फ्रूट्स डालने के बाद हलवे को सर्व करें। इन आसान तीन स्टेप्स में स्वादिष्ट "सूजी बेसन हलवा" बनकर तैयार हो जाएगा।

Related News