फैशन डेस्क: होली के पर्व गणगौर पर्व की रौनक शुरू हो जाती है ऐसे में राजस्थान के जयपुर शहर में गणगौर पर्व को लेकर खास उत्साह देखा जाता है वैसे तो सभी जगह इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है पर फिर भी कई ऐसी जगह है जहां महिलाएं खासतौर पर इस पर्व को लेकर कई दिनों पहले से तैयारियों में जुटी नजर आती है ये पर्व भारत में कई जगहों पर मनाया जाता है खासतौर पर सुहागन महिलाओं के लिए ये पर्व बेहद विशेष होता है होली खेलने के दिन से ही सुहागन महिलाएं गणगौर पूजा शुरू कर देती है


आपकों बतादें की गणगौर माता की पूजा ना सिर्फ सुहागन महिलाएं बल्कि कुंवारी कन्याएं भी मनोवांछित वर प्राप्ति के लिए पूजा करती है जिससे इस पर्व की रौनक और बढ़ जाती है, वहीं नवविवाहित दुल्हन के लिए गणगौर का खास पर्व एक विशेष महत्व भी रखता है इस दिन सुहागन महिलाएं पूरें 16 श्रृंगार के साथ सजसंवकर गणगौर पूजा करती नजर आती है ऐसे में अगर आप भी नवविवाहित है तो आप अपने लुक को खास कैसे बना सकते ये जानना भी बेहद जरूरी है वैसे भी सभी की नजरें आप पर ही रहती है

ऐसे में आपकों बतादें की इस पर्व पर आप भी अपने मनचाह आउटफिट के साथ 16 श्रृंगार करें जो सुहाग की निशानी भी माने जाते है इसमें बोरला भी एक विशेष आभूषण होता है, जो माथे पर सजता है आपकों बतादें की बोरले को राजस्थानी संस्कृति की महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ जरूर पहनती है इससे उनका लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है खासतौर पर लहंगा चोली पर इसे जरूर पहना जाता है इन दिनों मार्केट में भी ज्वैलरी डिजाइनर के पास कई तरह के बोरले के डिजाइन आ गए है खूबसूरत रंग.बिरेंगे डिजाइनर लहंगों के साथ बोरले बेहद खूबसूरत लगते है जिसे आप परफेक्ट मैच देते हुए पहन सकते है इस समय गोल्डन, स्टोन में कई तरह की वैराइटी वाले बोरले बहुत ज्याद चल रहे यहीं नहीं आप बिना चैन के भी इन्हे पहन सकती है अगर आप हैवी लुक चाहते है तो आप बोरला के चेन के साथ पहने इससे फेस लुक थोड़ा हैवी नजर आएगा

Related News