Soya Manchurian Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल से घर पर बनाएं सोया मंचूरियन, यहां देंखे रेसिपी
आपने मंचूरियन बहुत तरह का खाया होगा लेकिन आज हम आपको सोया मंचूरियन रेसिपी के बारे में बताएंगे ये बनाने भी भी आसान होता है और खाने में बाउट ही लाजबाब है ,तो चलिए जानते है सोया मंचूरियन की रेसिपी
सामग्री
1 कप सोयाबीन
1 बड़ा चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
1 छोटा चम्मच कश्मीरी मिर्च
1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
21/2 बड़े चम्मच मक्के का आटा
स्वाद अनुसार नमक
तेल तलने के लिए
सूप के लिए
2 बड़ा चम्मच तेल
2 बड़ा चम्मच लहसुन बारीक कटे हुए
1/2 बड़ा चम्मच अदरक (अगर चाहें तो)
1/2 कप प्याज/प्याजी (हरे या सफेद) बारीक कटे
1/2 कप शिमला मिर्च बारीक कटे
11/2 छोटा चम्मच सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच चिली सॉस
1 बड़ा चम्मच टॉमेटो सॉस
11/2 बड़ा चम्मच विनेगर
3/4 छोटा चम्मच चीनी
1/4 से 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच मक्के का आटा
1 कप पानी
नमक स्वादानुसार
1/2 बड़ा चम्मच काली मिर्च
विधि
-एक बर्तन में 3-4 कप पानी डाल कर गरम करें. गरम होने पर उसमें सोयाबीन डाल लें. सोयाबीन को थोड़ी देर उबालें.
-जब सोयाबीन नरम हो जाए उसे छान लें और गैस बंद कर दें.
-अब सोयाबीन में नमक, अदरक-लहसुन पेस्ट लाल मिर्च पाउडर और मक्के का आटा मिला कर अच्छे से फेट लें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
-अब कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें सोयाबीन डाल कर धीमी आंच पर पकाएं. जब यह सुनहरा होने लगे तो इसे उतार कर किसी बरतन में रख लें.
अब सूप बनाने के लिए...
- एक छोटा चम्मच मक्का के आटे को 1 कप पानी में मिलाकर अच्छे से फेंट कर रख लें.
- सूप बनाने के लिए कड़ाही में तेल डालकर गरम करें. गरम होने के बाद इसमें लहसुन और कटे हुए सब्जी (प्याजी और शिमला मिर्च) मिला कर तेज आंच पर लगभग 5 मिनट तक फ्राई करें.
- समय पूरा होने पर इसमें सोया, चिली और टमाटर सॉस के साथ विनेगर मिला लें.
- अब फेटे हुए मक्के के आटे को कड़ाही में डाल दें. साथ ही इसमें सूप के लिए पानी भी मिला लें.
- इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और चीनी मिला लें.
- अब आंच कम कर के इसे अच्छे से मिला लें और जबतक ग्रेवी गाढ़ा न हो जाए इसे पकाते रहें.
- जब सूप तैयार हो जाए गैस बंद करके इसमें ऊपर से काली मिर्च का पाउडर मिला लें.
- अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
- जब यह ठंडा हो जाए इसमें सोयाबीन मिला दें और सर्व करें.