कभी सड़कों पर लगाती थी झाड़ू, लेकिन किस्मत ऐसी बदली की हर कोई हो गया उसका दीवानी
किस्मत का कोई भरोसा नही है कि ये कब बदल जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता, बात करे एक ऐसी हसीना की तो सड़को पर झाड़ू लगाने वाली एक लड़की इंटरनेट सेंसेशन बन गयी। यह कहानी है ब्राजील की रीटा माटोज नाम की लड़की की। जिसकी जिंदगी सिर्फ एक फोटो ने बदल दी।
रीटा की उम्र 25 साल है, और वह सड़को पर झाड़ू लगाने का काम करती थी। हर दिन की तरह वो सड़क पर झाड़ू लगा रही थी, तभी किसी ने उसकी फोटो क्लिक करके इंटरनेट पर अपलोड कर दी। जिसके बाद यह तस्वीर इतनी वायरल हुई कि रीटा रातोरात स्टार बन गयी।
रीटा ने बताया कि पहले मुझे ऐसा लगा कि लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन उनके द्वारा जो कमेंट मिले उससे मुझे एक हौसला मिला। उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह सब एक सपने जैसा लग रहा था,रीटा ने बताया कि उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगा ,और काफी मशहूर हो चुकी है।