लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां फैशन ट्रेंड का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर यूनिक ही नहीं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आ सके ऐसे में आजकल की यंग जनरेशन लड़किया बॉलीवुड एक्ट्रेस के डे्रसिंग स्टाइल को ज्याद फॉलो करती नजर आती है तो वहीं उन्हे इस तरह के आउटफिट ज्याद पसंद आते है जो इस समय जबरदस्त टै्रड में चल रहे हो लेकिन ये भी आउटफिट अगर मौसम के हिसाब से हो तो इसमें आप कंफ्र्ट ही नहीं बल्कि कूल कूल भी नजर आ सकती है


ऐसे में लड़कियों को खुद को फैशन से अपडेट रखना अच्छे से आता है वहीं बात अगर शादी फंक्शन या किसी खास पार्टी में जाने की आए तब लड़किया ट्रेडिशनल लुक को ही अपनाती है पर ज्यादातर लड़कियां इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि अपनी फ्रेंड की शादी में कौन सा आउटफिट कैरी करें जो उन्हे खूबसूरत और फैशन के हिसाब से लुक दें इसलिए आज हम आपकों एक ऐसे ही खास आउटफिट के बारे में बताएंगे जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे आइए जानते है


अगर आप भी किसी ऐसे ही आउटफिट को सर्च करने को सोच रही है जिसमें कंफर्टेबल रहने के साथ.साथ स्टनिंग भी नजर आ सके तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा शरारा सूट जो आजकल काफ ी ट्रेंड में है इन्हे कैरी करने के बाद आपको ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न लुक भी मिलेगा जी हां शरारा सूट आम लड़कियों के साथ साथ बॉलीवुड दिवाज की भी पसंद बना हुआ है यहीं वजह है की अक्सर किसी खास इंवेट में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियो इन्हे कैरी करना पसंद करती है शरारा सूट के साथ शॉर्ट कुर्ती ट्राई करके अपने लुक में बदलाव ला सकती है तो वहीं अपनी फ्रेंड की शादी में सभी का फुल अट्रेक्शन पा सकते हैं

Related News